INFO:
यूपी के वाराणसी शहर में आम लोगों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए योगी सरकार की तारीफ करते हुए अपनी राय रखी। आम लोगों ने शहर की प्रसिद्ध पप्पू की अड़ी पर नवभारत टाइम्स की टीम से बात की। लोगों ने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए, जिन्होंने इसे पूरा कराया। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि विकास का काम ही सबसे महत्वपूर्ण है, फिर चाहे वो किसी भी सरकार में किया जाए।
Purvanchal Expressway News,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर बनारस की अड़ी की पर मजेदार चर्चा सुनिए - varanasi people said purvanchal expressway credit goes to akhilesh yadav - Navbharat Times