INFO:
लखीमपुर खीरी में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत आठवीं की छात्रा अग्रिमा धवन को जिले की कमान सौंपी गई। अग्रिमा को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्रा को अपनी कुर्सी पर बैठाया। डीएम के तौर पर अग्रिमा ने 13 शिकायतों को सुना और संबंधित अफसरों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी गणेश प्रसाद साहा भी मौजूद रहे। डीएम और एसपी ने छात्रा अग्रिमा को घड़ी भेंट की। इसके अलावा सभी तहसीलों में छात्राओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।
: एक दिन के लिए लखीमपुर खीरी की डीएम बनी आठवीं की छात्रा अग्रिमा धवन