INFO:
लखीमपुर खीरी में सरजू सहकारी चीनी मिल, बेलरायां के गन्ना क्रय केंद्र रकेहटी पर तौल न होने का आरोप लगाकर मंगलवार को किसानों ने हंगामा किया। किसानों का कहना था कि गन्ना सेंटर पर ट्रक नहीं आ रह हैं, जिससे तौल भी समय से नहीं होती। इससे नाराज किसान विजय मिश्रा, रवि तिवारी, भोले, योगेंद चतुर्वेदी, राम मनोहर आदि ने समय से तौल न करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को किसानों ने अपनी ट्रॉलियों, बैलगाड़ी और डनलप से क्रय केंद्र पर गन्ना लाकर पलट दिया। साथ ही ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस मामले में चीनी मिल के जीएम राहुल यादव ने बताया कि ठेकेदार को फटकर लगाई गई है। समय से ट्रक भेजे जाएंगे, ताकि किसानों को कोई समस्या न हो।
: Farmers Got Angry Due To Non-weighing At Sugarcane Center Rakheti In Lakhimpur Kheri - Amar Ujala Hindi News Live - Video :लखीमपुर खीरी में गन्ना सेंटर रकेहटी पर तौल न होने से भड़के किसान, किया हंगामा