INFO:
लखीमपुर खीरी में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। शनिवार को प्रशासन की मौजूदगी में कॉरिडोर की जद में आ रही जिला पंचायत की दुकानों को तोड़े जाने का काम शुरू कर दिया गया। शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर प्रशासन की मौजूदगी में जिला पंचायत की 13 दुकानों का ध्वस्तीकरण कराया गया है। मौके पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, सीओ गवेंद्र गौतम, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में जिला पंचायत की दुकानों पर चला हथौड़ा