INFO:
लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासीपुरवा गांव निवासी गैंगस्टर रामचंद्र की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। रामचंद्र की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस अफसरों और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान सीओ धौरहरा पीपी सिंह आपा खो बैठे। उन्होंने मृतक के परिजन से कहा कि न मझगईं थानाध्यक्ष सस्पेंड होगा और निघासन। न ही 30 लाख रुपये देंगे। कहा कि जितने दिन रखना है डेड बॉडी को रख लो। हम यहां से जा रहे हैं, जो करना है कर लेना। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।
: लखीमपुर खीरी में गैंगस्टर की मौत पर हंगामा, मृतक के परिजनों पर भड़के सीओ