INFO:
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी के धौरहरा में मंगलवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ईसानगर के हसनपुर कटौली होकर सिसैया चौराहा पर एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए पैदल धौरहरा तहसील पहुंचे, जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए ईसानगर के हसनपुर कटौली, ईसानगर होकर सिसैया चौराहा पहुंचे। धौरहरा कस्बे के श्री राम नवमी मंदिर में सभा के बाद पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया। तहसील गेट पर बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार को सौंपा।
: लखीमपुर खीरी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग