INFO:
लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र में धौरहरा ढखेरवा मार्ग पर चनपुरा गांव के समीप कार ने पढुआ से लौट रहे ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक पंकज कुमार (40) और राजकुमार(35) दिनेश गौतम (30) सीता देवी (38) पत्नी मनोहर और बृजेश (04)पुत्र मनोहर निवासीगण कुम्हेना थाना धौरहरा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पढुआ पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रमियाबेहड़ भेजा। जहां डाक्टर संतोष वर्मा ने गंभीर रूप से घायल आटो चालक पंकज और राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया।
: लखीमपुर खीरी में कार से ऑटो को लगी टक्कर, पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर