INFO:
लखीमपुर खीरी में पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात शीशे से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से टकराने के बाद पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक के चालक व क्लीनर बाल-बाल बच गए और कोई अन्य व्यक्ति भी घायल नहीं हुआ। घटना नकहा क्षेत्र में अशोगापुर गांव के पास हुई। यहां पर सड़क किनारे ट्रॉली खड़ी थी। रात में लखीमपुर की ओर से बहराइच की तरफ जा रहा शीशे से भरा ट्रक, ट्रॉली से टकराकर पलट गया। इससे ट्रक में भरे शीशे सड़क किनारे बिखर गए। गनीमत रही कि पलटे ट्रक और उसके बाद बिखरे शीशों की चपेट में आकर कोई घायल नहीं हुआ।
: लखीमपुर खीरी में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शीशे से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला