INFO:
लखीमपुर शहर में छुट्टा जानवर लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं। शहर के मुख्य मार्ग ही नहीं मोहल्लों की गलियों में भी इनका जमावड़ा लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। अक्सर सड़क के बीच छुट्टा पशु खड़े हो जाने की वजह से आवागमन ठप हो जाता है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ज्यादा दिक्कत है। छुट्टा पशुओं के हमले में कई लोग घायल भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। यह छुट्टा पशु खीरी मार्ग, तहसील के सामने, विकास भवन के आसपास, आर्यकन्या चौराहा, संकटा देवी मार्ग और खपरैल बाजार जैसी संकरी गलियों में भी घुस जाते हैं जिस वजह से अफरा तफरी मच जाती है।
: People Are Troubled By Stray Animals In Lakhimpur Kheri, Herds Are Roaming On The Streets Of The City - Amar Ujala Hindi News Live - Video :लखीमपुर खीरी में छुट्टा पशुओं से लोग परेशान, शहर की सड़कों पर घूम रहे झुंड