Loading the player...


INFO:
अजमेर की एक कॉलोनी में लेपर्ड घूमते नजर आया है। देर रात को कुत्तों के जोर-जोर से भौंकने पर स्थानीय लोग नींद से जागे। उनको शक हुआ तो उन्होंने पास में ही एक कोचिंग सेंटर में रहने वाले लोगों को फोन किया। जब इन लोगों ने कोचिंग सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें लेपर्ड नजर आया। मामला कोटड़ा स्थित बैरवा बस्ती के श्रीराम कॉलोनी का है। | Rajasthan Ajmer Leopard Attack अजमेर के रिहायशी इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट सामने आने के बाद लोगों में दहशत है। गुरुवार देर रात तक लेपर्ड गलियों में घूमता हुआ दिखाई दिया।
Ajmer Leopard Movement; Video Goes Viral | अजमेर की कॉलोनी में घूमता दिखा लेपर्ड, VIDEO: 3.30 घंटे तक गलियों में चहलकदमी करता रहा; रातभर भौंकते रहे कुत्ते - Ajmer News | Dainik Bhaskar