INFO:
Lakhimpur/Dileep Mishra: लखीमपुर खीरी के गोला वन रेंज से बाघिन का बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हुआ है. यहां बांकेगंज कुकर मार्ग पर एक बाघिन अपने बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी. तभी एक शावक सड़क पर ही बैठ गया. जिसके बाद बाघिन ने अपने शावक को मुंह से पकड़कर सड़क पार कराई. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया. किसी ने इस प्यारी सी घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. Watch video on Zee News Hindi
tigress picking her cub with mouth seen crossing road in gola range forest in lakhimpur video viral | Tiger Video: बीच सड़क पर बैठा बच्चा, तो शेरनी ने मुंह से पकड़ सड़क पार कराई | Zee News Hindi